जनता इण्टर कालेज
नगला भूपतिपुर (हरदोई)
उद्देश्य
- विभिन्न संकाय खोलकर उनमें सुव्यवस्था करना
- समय की मांग के अनुसार स्वच्छ वातावरण युक्त सुन्दर आकर्षक भवन एवं फर्नीचर उपलब्ध कराना ।
- छात्रों में उच्च संस्कार, स्वाभिमान एवं आत्मनिर्भरता पैदा करना ।
- प्रतिस्पर्धा परीक्षा हेतु छात्रों को तैयार करना
- भारतीय भाषाओं के साथ अंग्रेजी का अच्छा ज्ञान कराना ।
- ज्ञान विज्ञान के साथ कम्प्यूटर शिक्षा की व्यवस्था करना ।
- रोजगार परक शिक्षा पर बल ।
प्रवेश की शर्तें
- विद्यालय में प्रवेश हेतु निर्धारित आवेदन पत्र के साथ गत वर्ष की परीक्षा उत्तीर्ण होने का अंकपत्र चरित्र प्रमाण पत्र तथा टी०सी० संग्लन करके जमा करना अनिवार्य है।
- गलत सूचना पर किया गया प्रवेश किसी भी समय निरस्त किया जा सकता है तथा कानूनी कार्यवाही की जायेगी
- विद्यालय में सीमित संख्या में प्रवेश होने हैं। अतः प्रवेश पहले आओ पहले पाओं के आधार पर होंगे । आवेदन पत्र के साथ अभ्यर्थी के पासपोर्ट साइज की पांच फोटो (परिचय पत्र, आवेदन पत्र हेतु )संग्लन करना अनिवार्य है।
- पूरित आवेदन पत्र के साथ प्रवेश के समय प्रथम किस्त का सम्पूर्ण शुल्क जमा करना अनिवार्य है। आंशिक शुल्क के साथ प्रवेश सम्भव नहीं हैं।
- माध्यमिक शिक्षा परिषद के अधिनियम के अनुसार प्रवेश सम्बन्धी सम्पूर्ण अधिकार प्राचार्य के पास सुरक्षित हैं। वह बिना कारण बताये प्रवेश करने न करने के लिए अधिकृत है।
- नोट:- सम्पूर्ण संलग्नकों सहित पूरित प्रवेश फार्म कालेज कार्यालय में अधिकृत व्यक्ति के पास जमाकार रसीद अवश्य प्राप्त कर लें ।
शुल्क
• विद्यालय द्वारा निर्धारित शुल्क मासिक जमा होगा। समय से शुल्क न जमा होने पर प्रवेश निरस्त कर दिया जायेगा तथा ऐसे छात्र/छात्रा परीक्षा से वंचित रहेंगे। विद्यालय द्वारा परीक्षा शुल्क / शि० शुल्क में बढ़ोत्तरी की जाती है तो उसका भुगतान छात्र/छात्राओं को अनिवार्यतः करना होगा । नोट- शुल्क कालेज काउन्टर पर जमाकर रशीद अवश्य प्राप्त करले रसीद के अभाव में शुल्क अदाएगी नहीं स्वीकार होगी।
पुस्तकालय
- विद्यालय में पर्याप्त पुस्तकों से सुसज्जित पुस्तकालय है। जिससे कोई भी छात्र/छात्रा एक साथ दो पुस्तकें स्वीकृत करा सकता है। पुस्तकालय से प्राप्त पुस्तकें पन्द्रह दिन के लिए सुस्वीकृत होती है अतः समान्तर्गत पुस्तकों की वापसी न करने पर अर्थ दण्ड के साथ पुस्तकें जमा की जायेगी पुस्तकों के कट-फट जाने पर उनका सम्पूर्ण मूल्य भुगतान करना होगा। वाचनालय की सुविधा निःशुल्क रहेगी।