छात्रों/अभिभावकों हेतु विशेष सूचना
विद्यालय द्वारा निर्धारित नियमों एवं प्रवेश मानकों के विरूद्ध यदि कोई प्रवेशार्थी तथ्यों को छिपाकर, गलत प्रमाण पत्र, शपथ पत्र प्रस्तुत करके अथवा विद्यालय द्वारा निर्गत शुल्क चालान में काट पीट, ओवर राइटिंग, हेरा-फेरी करके या अन्य किसी माध्यम, गलत तरीके से शुल्क जमा करके, प्रवेश लेने का प्रयास करता है तो ऐसे छात्रों का प्रवेश अनिवार्यतः निरस्त हो जायेगा। और जमा शुल्क की वापसी किसी भी दशा में नहीं की जा सकेगी। तथापि ऐसे छात्रों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही भी सुनिश्चित की जायेगी ।
विद्यालय प्रशासन द्वारा की गयी उपरोक्त सभी कार्यवाही के लिए छात्र / अभिभावक स्वतः एवं पूर्णतयः जिम्मेदार होंगे। अतः छात्र प्रवेश लेते समय तथा प्रवेश के बाद भी कालेज / बोर्ड द्वारा समय-समय पर दिये जाने वाले नियमों का कड़ाई से पालन करें ।
जनता इण्टर कालेज
नगला भूपतिपुर (हरदोई)
छात्र/छात्राओं के लिए अन्य सामान्य नियम
- प्रत्येक छात्र/छात्रा के पास फोटो युक्त परिचय पत्र होना अनिवार्य है जिसे मांगने पर दिखाना होगा।
- छात्र/छात्रा के अनुत्तीर्ण होने या परीक्षा में अनुपस्थित रहने पर पुनः प्रवेश कदापि न होगा बल्कि भु०पू० छात्र के रूप में सम्मिलित होंगे।
- प्रत्येक छात्र/छात्रा पर विद्यालय का कुछ देय है तो उसे परीक्षा प्रवे। पत्र नहीं दिया जायेगा।
- यदि कोई छात्र/छात्रा कालेज की चल या अचल सम्पत्ति को क्षति पहुंचाता है तो उस पर दण्डात्मक कार्यवाही करके कालेज से निष्कासित कर दिया जायेगा ।
- कालेज में अनुशासन हीनता करने वाले छात्र पर दण्डात्मक कार्यवाही करके बिना स्पष्टीकरण मांगे ही निष्कासित कर दिया दिया जायेगा।
- कालेज परिसर में अ लील हरकत करने पर कानूनी कार्यवाही के साथ निष्कासन अनिवार्य रूप से कर दिया जायेगा।
- समय समय पर कालेज द्वारा आपेक्षित पाठ्य सहगामी क्रिया कलापों में भाग लेना अनिवार्य होगा ।
- प्रत्येक छात्र/छात्रा को अर्द्धवार्षिक परीक्षा में सम्मिलित होना अनिवार्य है।
- प्रत्येक छात्र/छात्रा को निर्धारित विद्यालय के गणवेच/ड्रेस में आना अनिवार्य है।
ड्रेस कोड
बालक हेतु- आसमानी शर्ट व खाकी पैन्ट (ग्रीष्म) काले जूते + सफेद मोज़े। शीतकालीन V गले का नीला स्वेटर
बालिका हेतु- आसमानी कुर्ता व सफेद सलवार सफेद दुपट्टा काले जूते सफेद मोज़े शीतकालीन- V गले का नीला स्वेटर/ब्लेजर